नाहन, 29 जनवरी।
प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 30 और 31 जनवरी 2024 को समूचे प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में सिरमौर की सभी तहसील व उप-तहसील स्तर पर इन तिथियों में सभी प्रकार के तकसीम व इंतकालों के लंबित मामलों की सुनवाई की जायेगी।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने आज सोमवार को नाहन में यह जानकारी प्रदान की है।
एल. आर. वर्मा ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को सभी इच्छुक लोग अपने तकसीम व इंतकाल से लंबित मामलों के निपटारे हेतु संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) से संपर्क कर अपने लंबित राजस्व मामलों का निपटारा करना सुनिश्चित करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
.0.