Site icon NewSuperBharat

रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम सलोनी शर्मा ने नगरपालिका चुनाव के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्न किये वितरित

नारायणगढ़ / 7 जून / न्यू सुपर भारत

नगरपालिका चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा द्वारा चुनाव चिन्ह्न वितरित किये गये है। इस अवसर पर सामान्य आब्जर्वर डॉ. शालीन भी मौजूद रहे और उन्होंने चुनाव चिन्ह्न वितरण के कार्य को देखा।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि रजिस्टरड और रेकोगनाइजड पार्टीयों के उम्मीदवारों को उनके पार्टी के चुनाव चिन्ह्न दिये गये है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को ड्रा ऑफ लोट के द्वारा चुनाव चिन्ह्न दिये गये है।

प्रधान पद के उम्मीदवार- भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रीतपाल कौर मक्कड़ को भाजपा का चुनाव चिन्ह्न कमल का फूल चुनाव चिन्ह्न दिया गया है। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार कमला देवी को बसपा का चुनाव चिन्ह्न हाथी, इंडियन नैशनल लोकदल की उम्मीदवार अमिता साहनी को इनेलों का चुनाव चिन्ह्न ऐनक तथा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अनिता देवी को आप का चुनाव चिन्ह्र झाडू दिया गया है।

निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी को कुर्सी, ममता रानी को ढोलक तथा सैलजा शर्मा को बस चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

चुनाव चिन्ह्न किये गये आबंटित-पार्षद पद के लिए वार्ड 1 आईना गुप्ता को ताला और चाबी चुनाव चिन्ह्न दिया गया है तथा रेणूबाला को उदयमान सूर्य चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड-2 से शिव चानना को शंख, नरेन्द्र देव को छत का पंखा चुनाव चिन्ह्न दिया गया है तथा आमआदमी पार्टी उम्मीदवार अंकूर मितल को झाडू चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 3 से संजीव कुमार को जग, बलजिन्द्र कुमार को जीप, प्रीति गोयल को कार तथा प्रदीप गोयल को साईकिल चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 4 से इमरान मौहम्मद को उदयमान सूर्य, श्याम लाल धीमान को साईकिल, प्रवीन कुमार को छत का पंखा, रानी धीमान को जग, पूजा रानी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।
 वार्ड 5 से स्वाति डबलाना को सिलाई मशीन तथा जसविन्द्र कौर को साईकिल चुनाव चिन्ह्न आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार वार्ड 6 से राजेश कुमार को उदयमान सूर्य, पिंकी सैनी को जग, सीमा रानी को छाता चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 7 से नैना कपूर को साईकिल, मोनिका शर्मा को उदयमान सूर्य, जयप्रकाश को कार, तरूण कुमार को सिलाई मशीन तथा ऊषा शर्मा को छत का पंखा दिया गया है।

वार्ड 8 से आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार मोहित को झाडू, निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कुमार को जग तथा संजीव शर्मा को साईकिल चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 9 से पिंकी कांगड़ा को कार व राखी देवी को साईकिल तथा सुनीता रानी को दीवार घड़ी का चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 10 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ओमप्रकाश को चुनाव चिन्ह्न झाडू, निर्दलीय उम्मीदवार सुरिन्द्र कौर को साईकिल तथा जतिन्द्र सिंह को स्कूटर चुनाव चिन्ह्न आबंटित किया गया है।
वार्ड 11 से सिम्पी गेरा को साईकिल तथा सविता को छाता चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।  
वार्ड 12 से परविन्द्र कौर को साईकिल तथा पृथ्वी सिंह को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह्न आबंटित किया गया है।

वार्ड 13 से सुरेश कुमार को छाता, फूल कुमार को साईकिल तथा कुलदीप सिंह को शंख चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

वार्ड 14 से सरोज शर्मा को कार, नीलम वालिया को साईकिल तथा आमआदमी पार्टी उम्मीदवार गीता को झाडू चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।

 वार्ड 15 से सुमित कुमार को सिलाई मशीन तथा जशन ढींगरा को जग चुनाव चिन्ह्न दिया गया है।
गौरतलब है कि नगरपालिका के चुनाव के लिए आज नामांकन-पत्रों के वापिस लिये जाने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 52 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनमें प्रधान पद के लिए 7 उम्मीदवार तथा सदस्य पद (पार्षद) के लिए 45 उम्मीदवार है। बता दें कि गत दिवस 6 जून को नामांकन-पत्रों की जांच उपरांत 2 उम्मीदवारों के नामाकंन-पत्र रद्ध हो गये थे और शेष 65 उम्मीदवार रहे थे। जिनमें से 14 प्रधान पद के लिए तथा पार्षद के लिए 51 शेष रह गये थे।

Exit mobile version