हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार
शिमला / 3 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इन तीन निर्दलीय विधायकों में होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा का नाम शामिल है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की और यह जानकारी दी. पठानिया ने कहा कि होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।
ये तीनों 23 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे. इस संबंध में दलबदल विरोधी कानून के तहत जगत नेगी की याचिका पर विचार किया गया और विधानसभा ने अपनी तरफ जांच भी करायी. जांच के बाद तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और आज से ये तीनों विधानसभा के सदस्य नहीं रहे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि दलबदल विरोधी कानून के तहत प्राप्त याचिका पर अंतिम सुनवाई अभी बाकी है. तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तय है.