फतेहपुर / 03 नवम्बर / रीता ठाकुर
बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत फतेहपुर में रबिबार को एक रिहायशी मकान में अचानक आग सुलग गई ।जिस कारण करीब एक लाख रु का नुकसान होने का अनुमान है ।
मकान मालिक जोगिंदर पठानिया अनुसार बो रबिबार को घर से बाहर मीटिंग एटैण्ड करने गए थे । वहीं उनकी पत्नी भी घर पर नही थी ।बताया उनके रिहायशी मकान के रसोई घर में अचानक आग सुलग उठी ।चिंगारियां उठती देख पड़ोस के ही लोग इक्कठे हुए और पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।लेकिन आग काबू में होती देख अग्निशमन बिभाग को सूचित किया गया ।जिस पर बिभाग ने छोटी गाड़ी की सहायता से तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाया ।मकान मालिक ने बताया लगता है आग बिजली के शॉर्ट सर्किट कारण लगी होगी ।
बताया आग से करीब एक लाख रु का नुकसान होने का लगाया जा रहा है ।स्थानीय युबा भाजपा नेता एबं ब्यबसाई पंकज शर्मा ने बताया आग की लपटें उठती देख काफी लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए । जिसकी मालिक तुरन्त मकान मालिक ब अग्निशमन बिभाग को दी गई ।तब जाकर आग पर काबू पाया गया ।