Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में मुख्यतिथि

गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर डीसी की अध्यक्षता में बचत भवन में हुई बैठक

ऊना / 16 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्यतिथि होंगे। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर बचत भवन में आयोजित एक बैठक में कही।

डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में इस बार हिमाचल प्रदेश पुलिस, आईआरबी बनगढ़, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां शामिल होंगी। उन्होंने बैठक में विशेष रूप से बल देकर कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड प्रभावशाली होनी चाहिए और परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों में पूरा समन्वय होना चाहिए। परेड व मार्च पास्ट ऐसे समारोहों का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, लिहाज़ा इनकी तैयारियों में कोई कोताही नहीं बरती जाए।

डीसी संदीप कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां मनोरंजक होने चाहिए वहीं सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दें। उन्होंने कहा कि जिला के समग्र विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र होंगी। इस बार स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, उद्यान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां समारोह का हिस्सा बनेंगी। 

संदीप कुमार ने जिला मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों को इस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थिति रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय महत्व के समारोहों में अधिकारियों, कर्मचारियों और समाज के हर वर्ग के लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। 

बैठक में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, डीएसपी अशोक वर्मा सहित जिला के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Exit mobile version