कुल्लू जिला के 34 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव: डीसी
कुल्लू / 24 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों से नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं तथा इन्हें जांच के लिए नेरचैक भेजा जा रहा है। रविवार दोपहर को जिला के 34 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है और ये सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। अन्य 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शनिवार तक जिला से कुल मिलाकर 859 भेजे जा चुके थे। इनमें से 847 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 846 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक मामला पाॅजीटिव है। 12 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना शेष है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों से आए तथा संस्थागत एवं होम क्वारंटीन पर रखे गए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिलाधीश ने बताया कि जिला में इस समय 1202 लोग अपने घरों में ही क्वारंटीन पर हैं, जबकि 4665 लोग 14-14 दिनों का होम क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि होम क्वारंटीन पर रखे गए लोग सभी नियमों का पालन करके कुल्लू जिला में संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी जिलावासियों से लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के नियमों का पालन करने की अपील भी की।