January 12, 2025

प्री -जनमंच में चल रही प्लास्टिक हटाओ-पर्यारण बचाओ मुहिमः डीसी

0


ऊना / 3 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ मुहिम प्री-जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी चल रही है, जिसके तहत लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर को दौलतपुर चौक में होने वाले जनमंच से पहले चयनित 10 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभाग सरकार की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं और पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ भी दे रहे हैं। चयनित पंचायतों में प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ मुहिम भी छेड़ी गई है। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान कपड़े के बैग भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश घर-घर तक जाए।


यह बात डीसी संदीप कुमार ने चंद्रलोक कॉलोनी में हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसज़ में कही। छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम का जीवन में महत्व बताया और कहा कि मेहनत के बलबूते ही छात्र सफलता के पथ पर बढ़ सकते हैं और समाज में सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम करने व अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया।


डीसी ने बांटे कपड़े के बैग
प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जिलाधीश ने अकादमी के छात्रों को कपड़े के बैग वितरित किए और उनसे प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोग मांगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वातावरण तथा नशा के दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अकादमी के निदेशक कर्नल कुलदीप सिंह, कर्नल डी.पी. वशिष्ठ, ठाकुर टेकचंद तथा कैप्टन विजय शंकर शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *