शिमला / 2 नवंबर / न्यू सुपर भारत
त्योहारी सीजन में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार राज्य के राशन डिपो में लोगों को अतिरिक्त चीनी का कोटा मिलेगा। सरकार ने त्योहार को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसकी पुष्टि जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशक पूर्ण चंद ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में जिले के दो लाख राशन कार्डधारी लोगों को लाभ मिलेगा. शिमला जिले में लगभग 550 राशन डिपो हैं। इन गोदामों से लगभग 700,000 लाभार्थियों को सब्सिडी वाला राशन मिलता है।
इस बार चीनी का कोटा बढ़ने की उम्मीद में विभाग इस माह उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी जारी करेगा। ऐसे में अब लोगों को प्रति व्यक्ति 600 ग्राम चीनी का कोटा दिया जाएगा. इसके अलावा मंत्रालय ने दावा किया कि गोदामों में आटा, चावल, दाल, नमक और तेल का कोटा पर्याप्त है.