Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में गर्मी से राहत, इन क्षेत्रों में बारिश के आसार

शिमला / 6 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश में बीती 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है। प्रदेश में चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की लगघाटी में भारी ओलावृष्टि हुई। हमीरपुर जिला में अभी भी भयंकर गर्मी पड़ रही है तापमान यहां का 44.3 डिग्री सेल्सियस पर हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को तूफान की वजह से मंडी सहित अनिल इलाकों में काफी समय तक बिजली गुल रही। हिमाचल प्रदेश में आज से 2 दिनों तक अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। 9 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है

Exit mobile version