Site icon NewSuperBharat

पशुपालन विभाग चंबा में दैनिक वेतन भोगी के 14 पदों के लिए अस्वीकृत सूची वेबसाइट पर अपलोड

चंबा / 21 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उप निदेशक पशु स्वास्थ्य व प्रजनन चंबा डॉ राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के पशुपालन परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) दैनिक वेतन भोगी के पदों के लिए कार्यालय उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य व प्रजनन जिला चंबा में प्राप्त आवेदन पत्रों की छंटनी करने उपरांत 913 अस्वीकृत आवेदन प्रपत्रों की सूची को पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.hpagrisnet.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अस्वीकृत  प्रपत्रों के अभ्यार्थी अपनी आपत्ति उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222317 व ईमेल dahb-cha-hp@nic.in के माध्यम से 7 दिन के भीतर प्रविष्ट करवा सकते हैं। यदि किसी भी अभ्यर्थी कि अपनी वेबसाइट सूची अपलोड होने के 7 दिन के भीतर प्राप्त नहीं होती है तो उसे अभ्यार्थियों की सहमति समझी जाएगी।

Exit mobile version