सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजित
चंबा / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा चुनाव -2022 के दृष्टिगत जिला चंबा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर चिन्हित मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले सूक्ष्म पर्यवेक्षकों (माइक्रोऑब्जर्वर्स ) को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आज राजकीय महाविद्यालय चंबा के सभागार में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्वाभ्यास में 98 सूक्ष्म पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।पूर्वाभ्यास में विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और भटियात के सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. सुमित के जरंगल और विधानसभा क्षेत्र चुराह और चंबा के सामान्य पर्यवेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा- निर्देशों की जानकारी प्रदान की ।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रतिकूल तथ्य या जानकारी प्राप्त होने की अवस्था में तुरंत जानकारी को साझा करना सुनिश्चित बनाया जाए । उन्होंने ये भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शिता व समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से माइक्रोऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है। उन्होंने सभी माइक्रोऑब्जर्वर से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में विशेष प्राथमिकता रखने को कहा ।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि सूक्ष्म पर्यवेक्षक पोलिंग पार्टी का हिस्सा न होकर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए सामान्य पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर पोलिंग पार्टियों द्वारा की जा रही सभी प्रक्रियाओं को निगरानी करेंगे और उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यकलापों के समयावधि को अपने प्रपत्र पर भरेंगे । उन्होंने बताया कि माइक्रोऑब्जर्वर को मतदान शुरू होने से पहले किए जाने मॉकपोल प्रक्रिया को अपने सामने संपन्न कराना अनिवार्य रहेगा। पूर्वाभ्यास के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा -निर्देश की जानकारी प्रदान की ।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म पर्यवेक्षकों को संवेदनशील व नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं होने वाले मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा । सूक्ष्म पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की निगरानी करते हैं । उन्हें एकत्रित की गई सूचना को सामान्य पर्यवेक्षकों के समक्ष निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करना होता है ।
इस दौरान नायब तहसीलदार संजय शांडिल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा रखा । उन्होंने माइक्रोऑब्जर्वर्स को ईवीएम संचालन, वीवीपैट के साथ-साथ संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक व तकनीकी जानकारी भी प्रदान की।इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल ,उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंबा चंद्रवीर सिंह मौजूद रहे।