November 24, 2024

श्रम योगी मानधन योजना में पात्र लोगों का पंजीकरण होगा सुनिश्चित: डीसी

0

धर्मशाला / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत पात्र लोगों के पंजीकरण के लिए मिशन मोड में 26 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समेकित महिला, बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।


   इस बाबत सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष की आयुवर्ग के नागरिकों को शामिल किया जा रहा है जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है। इस योजना में पंजीकृत होने वाले नागरिकों को साठ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर न्यूनतम पेंशन भी मिलेगी।


    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आशा वर्कर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी वर्कर्स, एलीमेंटरी एजुकेशन में मिड डे मील वर्कर्स तथा ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा वर्कर्स को इस योजना के तहत पंजीकृत करवाने के लिए मिशन मोड में अभियान आरंभ करने के निर्देश दिए हैं तथा विभागीय अधिकारियों को भी इस बाबत कारगर कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि पात्र लोग प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना से वंचित नहीं रह पाएं।

उन्होंने कहा कि 26 जुलाई के बाद उपरोक्त सभी विभागों से रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कॉमन सेवा केंद्रों के माध्यम से भी आनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है इस के लिए पात्र व्यक्ति को आधार कार्ड, सेविंग बैंक एकाउंट साथ लाना होगा।

इसमें पहली किश्त कैश में जमा करवानी होगी इसके पश्चात बैंक से प्रतिमाह स्वयं डेबिट होगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मासिक किश्त 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक निर्धारित की गई है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास के परियोजना अधिकारी सोनू गोयल, एसीटूडीसी सुभाष गौतम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, महिला विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *