December 24, 2024

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 12 फरवरी को

0

ऊना, 29 जनवरी –

आरटीओ अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 12 फरवरी को आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में रूट परमिट स्थानांतरण, मोडिफिकेशन, कटौती, बढ़ौत्तरी, परमिट का प्रतिस्थापन, ई रिक्शा, स्कूल बसों के परमिटों से संबंधित आवेदनों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर 7 फरवरी तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आरटीओ ने स्टेज़ कैरिज़ से संबंधित आवेदनकर्त्ता से आग्रह किया कि  वे अपना आवेदन नवीन निर्धारित प्रपत्र पर ही करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदनकर्त्ता ने अपना आवेदन पुराने प्रपत्र पर किया है तो उसे पुनः नए प्रपत्र पर करना सुनिश्चित करें अन्यथा प्राधिकारण द्वारा आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *