November 15, 2024

रेडक्रॉस ने 260 मरीजों को उनके घर उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर

0

फतेहाबाद / 19 मई / न्यू सुपर भारत


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर-घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मास्क व सैनिटाइजर वितरण का कार्य भी कर रही है।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने होम आइसोलेशन में रह रहे 260 मरीजों को उन घर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए है। बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी में एक अभियान चलाकर फतेहाबाद के एसडीएम कुलभूषण बंसल, नगराधीश अंकिता वर्मा, रेडक्रॉस सचिव नरेश झाझड़ा ने लोगों को फेस मास्क वितरित किए व गाइडलाइन फोलो करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी सचिव संजीव सचदेवा, गुरूद्वारा सिंह सभा फतेहाबाद, बीआरएम सोसायटी फतेहाबाद व रेडक्रॉस के वॉलिंटियर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *