Site icon NewSuperBharat

सुंदरनगर में 24 नवंबर से जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला, नशा निवारण होगी थीमएसडीएम सुंदरनगर ने लिया तैयारियों का जायजा


सुंदरनगर (मंडी), 4 नवम्बर / पुंछि
मंडी का जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला इस बार सुंदरनगर में 24 से 30 नवम्बर तक मनाया जाएगा। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने मेले के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ बैठक की।
राहुल चौहान ने कहा कि मेले का आयोजन सुंदरनगर के जवाहर पार्क में होगा। इस बार रैडक्रॉस मेले की थीम नशा निवारण होगी और नशे को कहें ‘ना’ नारे के साथ युवाओं को नशे से बचने को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य रैडक्रॉस गतिविधयों को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि जरूरतमंद लोग रैडक्रॉस से मिलने वाले लाभ लने के लिए आ सकें।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने रैडक्रॉस को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़ी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत मेले को जिला मुख्यालय के बजाय उपमंडलों में मनाने का निर्णय लिया है।
मेला बने यादगार इवेंट
राहुल चौहान ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को उनके दायित्वों से अवगत करवाया और आपसी तालमेल से काम करने का आग्रह किया । उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव प्रयास करें और अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को समय पर निपटा लें ताकि मेले को एक यादगार इवेंट बनाया जा सके।

फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता और बेबी-शो होंगे आयोजित
मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं तथा संस्थाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रदान करने के अलावा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोगों के मनोरंजन के लिय फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बेबी-शो जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।
बैठक में रैडक्रॉस सोसायटी के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version