Site icon NewSuperBharat

रेडक्राॅस ने विकलांग महिलाओं द्वारा तैयार 3700 मास्क स्लम क्षेत्रों में बांटे

ऊना / 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

ज़िला रेडक्राॅस सोसाइटी ऊना द्वारा जिला के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों व उनके परिवारों को 3700 ट्रिप्पल प्लाई मास्क वितरित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इन मास्कों को विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कैरियर सेवा केन्द्र से जुड़ी अराधना स्वयं सहायता समूह की विकलांग महिलाओं द्वारा बनाया गया है।

जिन्हें जिला रेडक्राॅस सोसाइटी ऊना ने खरीदकर चाइल्डलाइन ऊना के माध्यम से जिला के स्लम क्षेत्रों में वितरण किया गया। इस दौरान कोविड 19 के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम बारे भी जागरुक किया गया। 

उपायुक्त ने आहवान करते हुए कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के उपरांत भी कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें ताकि वायरस के खिलाफ जल्द नियंत्रण पाया जा सके। 

Exit mobile version