November 25, 2024

उपमंडलों में हर हफ्ते हों रैडक्रॉस गतिविधियां – DC

0

मंडी / 4 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिले में सभी उपमंडलों में हर हफ्ते रैडक्रॉस गतिविधियों के आयेाजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि उपमंडलस्तर पर प्रत्येक सप्ताह किसी एक स्कूल का चयन कर वहां संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में यूथ रैडक्रॉस/जूनियर रैडक्रॉस प्रतियोगिताएं कराई जाएं। इसके अलावा उपमंडलों में चरणबद्ध तरीके से हर सप्ताह रक्तदान शिविर लगाया जाएं।

अरिंदम चौधरी उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय रैडक्रॉस सोसायटी मंडी की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला के सभी उप-मंडलाधिकारी (ना.) उपस्थित रहे। बैठक में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के वार्षिक आय-व्यय का अनुमोदन भी किया गया।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों की सहूलियत को आरंभ किए गए ‘संवेदना’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  

अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी मंडी ने साल 2020-21 में जरूरतमंदों की मदद को 13.67 लाख रुपये से अधिक धनराशि व्यय की है। इसके अलावा 1 करोड़ रुपये व्यय करके क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और नगारिक अस्पताल सुंदरनगर और करसोग में डिजिटल एक्स-रे प्लांट लगाए गए हैं। वहां लोगों को एक्स-रे सुविधा उपलब्ध कराने को 12.68 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है।  इसके अलावा सुंदरनगर अस्पताल में लगीाग 1 करोड़ से डायलिसिस यूनिट लगाई है।

अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी मंडी दीन दुखियों, जरूरतमंदों एवं दिव्यांगजनों की मदद के लिए पूरे समर्पण से काम कर रही है।

बैठक में सदस्य सचिव ओपी भाटिया ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी के गत वित्त वर्ष व आगामी वित्त वर्ष के प्रस्तावित वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक में जिला रैडक्रॉस सोसायटी मंडी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष मनु पंवर, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, क्षेत्रीय अस्ताल मंडी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह वर्मा, आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ. सचिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *