शिमला / 02 नवम्बर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर माह में चार साल बाद बेहद कम बारिश हुई है, जिससे मौसम में अप्रत्याशित गर्मी का अहसास हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम साफ रहेगा, जिसमें बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है।
तापमान में बढ़ोतरी
राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है, जिसके चलते दिन और रात दोनों समय गर्मी बनी हुई है। कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। विशेषकर मैदानी इलाकों में, जैसे ऊना में तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है।
सर्दियों की देरी
इस कारण लोगों को दिन के समय पसीना आ रहा है और नवंबर का महीना शुरू होने के बावजूद ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। मौसम विभाग ने 7 नवंबर तक मौसम के साफ रहने की भविष्यवाणी की है, जिससे सर्दियों की शुरूआत में देरी होने की संभावना है।