Site icon NewSuperBharat

रिच माउंट स्थित बिजली विभाग कार्यालय ट्रांसफार्मर में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया

शिमला / 20 जून / न्यू सुपर भारत


शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रिच माउंट स्थित बिजली विभाग कार्यालय ट्रांसफार्मर में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा प्रभावितों परिवारों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कार्यालय के साथ लगते ब्लाॅक नम्बर 20, सेट नम्बर 19 का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।


उन्होंने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
उन्हांेने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन कर सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।


इस दौरान उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू, वार्ड पार्षद किमी सूद, उपमण्डलाधिकारी शहरी भानू गुप्ता, तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version