November 14, 2024

रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया

0

झज्जर / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत

रविवार को झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण से ग्रसित कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया। अच्छी बात रही कि कोरोना के केस भी दिनों दिन घट रहे हैं और रविवार तक पूरे जिला में केवल 8 एक्टिव केस ही कोरोना के रह गए जिनमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं।झज्जर जिलावासी कोविड नियमों की पालना करते हुए कोरोना से बचाव में सहभागी बन रहे हैं और इसी के फलस्वरूप कोरोना पॉजीटिविटी दर में कमी और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना संक्रमण चक्र पर अंकुश लग रहा है और कोरोना मुक्त होने की ओर झज्जर जिला तेजी से अग्रसर है। जिला मेें रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.3 फीसदी है। डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रहा है। सेंपलिंग के साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी जिला में निरंतर जारी है। सिविल सर्जन डा.संजय दहिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए झज्जरवासी पूरी तरह से जागरूक हैं।

धैर्य व संयम के साथ कोरोना की चैन को तोड़ने में प्रशासन आमजन के साथ मिलकर कदम उठा रहे हैं। डा.दहिया ने बताया कि कोरोना रोकथाम में किए गए प्रबंधों के परिणाम स्वरूप झज्जर जिला कोरोना से निरंतर दूरी बनाने में सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि जिलाभर में कोरोना महामारी के दौर में अभी तक कुल 18 हजार 792 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे जिनमें से 18 हजार 465 मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेते हुए अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में 5 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमोंं द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *