अम्बाला / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
हयुमन राईट मंच पंजाब (आल इंडिया) के वाईस चेयरमैन डा0 रविन्द्र पाल शर्मा ने गांव रजपुरा स्थित श्री प्राचीन पाताल केश्वर महादेव गउशाला (जिला अम्बाला) का दौरा किया। गउशाला के प्रधान व अन्य सदस्यों ने गउशाला में जाने वाले रास्ते को पक्का करवाने, शैड व चारदीवारी की मांग रखी। जिस पर मंच के वाईस चेयरमैन डा0 रविन्द्र पाल शर्मा ने आश्वसन दिया कि वे उनके द्वारा सौंपे गये मांगपत्र को हरियाणा के मुख्यमंत्री, पशुपालन मंत्री को भेजकर पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर रविन्द्र पाल शर्मा ने गउशाला प्रबंधन कमेटी व गांववासियों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में गौवंश का महत्व रहा है तथा गाय को गउमाता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने गांव में गौशाला खोलने के लिए गांववासियों की व प्रबंधन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है तथा जो बेसहारा गौवंश हमें इधर-उधर खुले विचरण करते हुए दिखाई देता है उनके लिए भी प्रबंध हेतू मदद करने के लिए लोग आगे आते हैं।
उन्होंने आर्थिक रूप से सशक्त एवं साधन-सम्पन्न लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे गौशालाओं को यथासंभव अपना सहयोग दें जिससे कि गौशालाओं में चारे आदि की व्यवस्था करने में गौशाला प्रबंधन में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा वर्ग भी गौशालाओं से जुडें तथा गौशालाओं में आकर गौवंश की सेवा करें जिससे कि उन्हें पुण्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नशा आदि की प्रवृति से दूर रहें तथा समाज में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे बढक़र काम करें।
इस अवसर पर डा0 रविन्द्र पाल शर्मा ने आल इंडिया मानवाधिकार मंच की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी और कहा कि मंच का यह प्रयास रहता है कि मानवाधिकारों की उल्लघंना न हो और जहां कहीं की भी इस प्रकार की समस्या मंच के सामने आती है तो मंच का यह प्रयास रहता है कि पीडि़त व्यक्ति की मदद कर उसे न्याय दिलवाया जाए। मंच यह भी देखता है कि पीडि़त व्यक्ति के मानवाधिकारों का हनन किस प्रकार से और क्यों किया गया है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने अधिकारों की बात करते हैं तो हमें अपने नैतिक कत्र्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए, अगर हम ऐसा करेंगे तो न तो कोई समस्या खडी होगी और न ही किसी के मानवाधिकारों का हनन हो पायेगा।
इस मौके पर विनोद कुमार, राम निवास, प्रदीप कुमार, मोहन लाल शर्मा, देवराज शर्मा, सावित्री देवी, करनैल सिंह रजपुरा व जसवीर सिंह मौजूद रहे।