राजनैतिक दलों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण व नवसृजन बारे बैठक आयोजित
हमीरपुर / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
मतदान केन्द्रों की युक्तिकरण व नवसृजन के बारे में सामान्य जन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्योलयों में प्राप्त प्रस्तावनाओं पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया
जिसमें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से बढ़ाकर 1500 करने के कारण पहले से अनुमोदित मतदान केन्द्रों के सृजन सम्बंधी 8 प्रस्तावनाओं में से विचार विर्मश करने के उपरान्त 5 प्रस्तावनाओं को निरस्त कर दिया गया तथा तीन नए सृजन की प्रस्तावनाओं को स्वीकृत करके आगामी कार्यवाही हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतू भेजा जाएगा। बैठक में भाजपा के मण्डलाध्यक्ष बलदेव धीमान, कांग्रेस पार्टी के महासचिव अजय शर्मा, भाजपा के महामंत्री हरीश शर्मा व जिला निर्वाचन कार्यालय से तहसीलदार , नायब तहसीलदार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।