शिमला / 18 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश में एपीएल राशन कार्ड धारकों को झटका लगा है। डिपुओं में चीनी की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई। पहले ऐसे उपभोक्ता 30 रुपये प्रति किलो चीनी खरीद रहे थे लेकिन अब कीमत 33 रुपये प्रति किलो तय कर दी गई है। हालांकि, इस महीने का चीनी कोटा अभी तक गोदामों तक नहीं पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि इस माह के चौथे सप्ताह तक राज्य के सभी वितरण केंद्रों पर चीनी की आपूर्ति कर दी जाएगी और उपभोक्ताओं को वितरित कर दी जाएगी. मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या करीब 20 लाख है. राज्य सरकार इन उपभोक्ताओं को 5,222 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराती है। समय-समय पर गोदाम में राशन की दर घटती-बढ़ती रहती है। उधर, बाजार में चीनी की कीमत भी बढ़ गयी है. पहले चीनी 45 रुपये प्रति किलो बिकती थी. इस बीच अब कीमतें पचास के पार पहुंच गई हैं.