Site icon NewSuperBharat

गरीब कामगारों को बांटा राशन, कंबल और हाईजीन किट

मंडी / 17 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन ने मंडी में निर्माणाधीन शिवधाम के 52 कामगारों को कंबल, रजाई, तलाई, बैडशीट, खाने का सामान और हाईजीन किट वितरित की। ठेकेदार द्वारा इन कामगारों को पिछले काफी समय से मजदूरी नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते उनके रहने और खाने में काफी मुश्किल आ रही थी। जिला प्रशासन के ध्यान में जैसे ही यह मामला आया, एडीसी मंडी जतिन लाल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से इन 52 कामगारों को खाने का सामान और ठण्ड के मौसम में उनके रहने के लिए कंबल, रजाई, तलाई, बैडशीट वितरित की।

उन्होंने कहा कि यह मामला उन्होंने संबंधित ठेकेदार से भी उठाया है और हमारी यह कोशिश है कि जल्द से जल्द इनका जो अधिकार है वह उन्हें दिलाएं। उन्होेंने विश्वास दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह इन कामगारों के साथ है और आगे भी इनकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस मौके पर एडीएम अश्विनी कुमार, एसडीएम मंडी रितिका और जिला रेडक्रास के सचिव ओपी भाटिया, लेबर अधिकारी भावना शर्मा भी मौजूद रही। 

Exit mobile version