Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, निबंध लेखन में दीक्षा प्रथम

हमीरपुर/08 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत

 स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन गौतम ग्रुप  ऑफ कॉलेज, हमीरपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी के सौजन्य से किया गया।  इसमें बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश गौतम ने भाग लिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर युवाओं के लिए भाषण, निबन्ध, रंगोली व पोस्टर बनाने की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 50 से ज्यादा प्रतिभगियों ने भाग लिया। प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि निबंध लेखन में गौत्तम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की दीक्षा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की शिवानी द्वितीय तथा रा.व.मा.पा. (कन्या) हमीरपुर की नेहा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रा.व.मा.पा.(कन्या), हमीरपुर की हीना वर्मा प्रथम, गौत्तम कॉलेज ऑफ नर्सिंग की अभिशना दूसरे तथा डीएवी हमीरपुर के अमन वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में गौत्तम कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहले, गौत्तम कॉलेज ऑफ फार्मासिस्ट दूसरे तथा गौत्तम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट तीसरे स्थान पर और रंगोली में गौत्तम कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहले, रा.व.मा.पा. (कन्या, हमीरपुर दूसरे तथा गौत्तम कॉलेज ऑफ मैनेजमैंट तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में राज़कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, श्रीमती चंद्ररेखा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक (NSS Coordinator), सलोचना देवी बी.सी.सी. समन्वयक, नर्सिंग प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम शर्मा व अन्य स्टाफ ने भी भाग लिया।

Exit mobile version