November 25, 2024

राष्टवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ने कोरोना के दुसरे स्ट्रेन के बीच संभावित राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले को लेकर जिला हमीरपुर प्रशासन को लिखा पत्र

0

सुजानपुर / 24 फरवरी / अनूप

राष्टवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ने कोरोना  के दुसरे स्ट्रेन के बीच संभावित राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले को लेकर जिला हमीरपुर प्रशासन को पत्र लिख कर चेताया है । डोगरा ने कहा जब पंजाब में 1 मार्च से कोविड की बंदिशे लागू हो गई हैं  जिसमें इनडोर केवल 100 और आउट डोर केवल 200 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं तो हिमाचल प्रदेश में किस तर्ज पर होली मेलों व अन्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है ।डोगरा का कहना है की दूसरा स्ट्रेन जादा खतरनाक है जोकि दुसरे राज्यों में फैल रहा है और होली मेले जैसे आयोजनों में पर्यटक तथा व्यापारी वर्ग बाहरी राज्यों से भी आते हैं ऐसे में होली मेले जैसा भीड़ भाड़ वाले आयोजन को करवाना सही नहीं ।

डोगरा ने कहा के यदि फिर भी प्रशासन अपनी जिद्द पर अड़ कर होली मेला करवाता है तो भविष्य में किसी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन व सरकार ही जिम्मेदार होंगें । डोगरा ने कहा कि मेले में सफाई व्यवस्था ,सैनिटाइजेशन ,2 गज की दूरी, मास्क पहनना तमाम बातें अनिवार्य हो। मेला कब शुरू हो रहा है कब बंद होगा प्रतिदिन मेला कितने समय के लिए आयोजित होगा ।इसके साथ-साथ मेले में विगत वर्ष जो लोग दुकानदारी करने आए थे उन्हें एकाएक वहां से हटा दिया गया था जिन्हें भारी घाटा उठाना पड़ा था उन्हें निशुल्क भूमि इस वर्ष उपलब्ध करवाए जाएं रात्रि समारोह के आयोजन पर पूर्णतया रोक हो इत्यादि शर्तों के साथ मेला करवाया जाए। संबंधित तमाम विषयों पर उपायुक्त हमीरपुर को पत्र लिखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *