राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया विजय दशमी कार्यक्रम
रामपुर बुशहर, 8 अक्तूबर मीनाक्षी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला रामपुर ने विजय दशमी व शस्त्र पूजन और स्थापना दिवस मनाया। रामपुर के समीप चाटी मैदान में सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने एकत्रित हो कर विजय दशमी पर शस्त्र पूजा की और सत्य पर असत्य की विजय के पर्व विजय दशमी को भव्य रूप से मनाया। विजय दशमी कार्यक्रम पर पूर्व सूबेदार मेजर गुलाब सिंह नेगी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। आरएसएस के भगवा ध्वज फहराने के संघ प्रार्थना की गई।
विजय दशमी समारोह में रामपुर, कुमारसेन, आनी, निरमंड, ननखड़ी, निथार, झाकड़ी,ज्यूरी और सराहन सहित करीब 40 शाखाओं के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। मुख्यातिथि सहित वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने भगवान श्री राम की तस्वीर के सामने रखे शस्त्रों की शस्त्र पूजा की गई। मुख्यातिथि गुलाब नेगी ने संघ के स्वयंसेवकों के देश के प्रति निस्वार्थ सेवा और समाज से कुरीतियों को दूर करने के लिए आरएसएस का सराहना की। समाज में समरसता और आपसी प्रेमभाव को बनाने की प्रेरणा की भी प्रशंसा की। विजय दशमी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सेवक राम आरएसएस विभाग रामपुर के विभाग कार्यवाह ने विजय दशमी पर प्रकाश डाला। सत्य पर असत्य की विजय के दिन 1925 में आरएसएस के स्थापना हुई थी। आरएसएस के स्वयंसेवक भी भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। आरएसएस वर्तमान में समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, शिक्षा, पिछड़े लोगों और समाज से नशा जैसे अभिशाप को नियंत्रण करने की निरन्तर कोशिश कर रहा है। स्वयंसेवकों का व्यक्ति निर्माण कर अखंड भारत की सोच के साथ आगे चल रहा है। केशव मैदान चाटी में वक्ताओं के सम्बोधन के बाद आरएसएस सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने न्यू बस स्टैंड रामपुर, पदम् नगर, डिग्री कालेज रामपुर से ओल्ड बस स्टैंड, मिनी सचिवालय और मुख्य बाजार से हो कर सत्यनारायण मंदिर रामपुर के प्रांगण तक संचलन सम्मान किया गया।इस अवसर पर आरएसएस के रामपुर विभाग के विभाग प्रचारक प्रताप सम्याल, जिला संघ चालक अश्विनी सोनी, जिला कार्यवाह चन्द्र कांत, सह जिला कार्यवाह जेआर रोष्टा, नगर व खंड संघ चालक रोशन चौधरी, प्रताप नेगी, ललित सोनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेवक और दर्शक मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 4रामपुर बुशहर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पथ संचालन करते हुए।