Site icon NewSuperBharat

गांव ढाबी कलां में प्रथम राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत

जिला फतेहाबाद के गांव ढाबी कलां में मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ द्वारा प्रथम राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 पशुओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ, पशुपालन विभाग, ग्राम पंचायत ढाबी कलां ने प्रशासन के साथ तालमेल कर किसान व पशुपालन हित में सराहनीय कार्य किया है।

इस प्रदर्शनी से जिला फतेहाबाद के किसानों व पशुपालकों को ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों सहित देशभर के पशुपालकों को निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा और भविष्य में यह प्रदर्शनी पशुपालकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। उपायुक्त ने कहा कि कल्याण संघ/कमेटी, ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन व सरकार और सभी नागरिकों के आपसी सहयोग व घनिष्ट तालमेल के साथ कार्य करने से जिला ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र व प्रदेश-देश भी तरक्की करता है। आर्थिक स्थिति में ईजाफा होता है।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि किसान व पशुपालकों के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की है। किसान व पशुपालन संबंधित विभाग से इन योजनाओं की जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने मुर्राह नस्ल की भैंस, कटड़ा-कटड़ी की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विजेताओं को नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने उपस्थितजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे भी जरूरी हिदायतों की पालना करने का आह्वान किया। प्रदर्शनी में जिला फतेहाबाद के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों तथा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से भी पशुपालकों ने भाग लिया।


गांव ढाबी कलां में आयोजित प्रतियोगिता में शून्य से 6 माह मेल में राकेश झांसल की प्रथम, उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी राम मेहर द्वितीय, कैथल के बड़सीकरी निवासी रामबीर तीसरे स्थान पर रहा। फीमेल में मंगाली खेड़ा के विक्रम प्रथम, जींद के अनूप द्वितीय व ढाबीकलां के विजेंद्र तीसरे स्थान पर रहा। 6 से 12 माह मेल में झांसल के कुलदीप प्रथम, कनोह निवासी सुनील द्वितीय व कैथल के बड़सीकरी निवासी रामवीर तीसरे स्थान पर रहा। फीमेल में रोहतक के राजकरण प्रथम, जींद के नरेंद्र द्वितीय व सिरसा जिले के गांव रामपुरिया ढीलो के राम अवतार तीसरे स्थान पर रहा।

12 माह से खिरे झोटे मेल में जींद की अशोक प्रथम, बिढमड़ा के विकास द्वितीय व राजली निवासी मनीष तीसरे स्थान पर रहे। फीमेल में हिसार बालक निवासी शिवकुमार प्रथम, रोहतक के प्रदीप द्वितीय व लोंगेवाला के सरमित तीसरे स्थान पर रहे। 2 दांत झोटे में जींद की अनिल प्रथम, सिरसा के रुपाणा निवासी सतपाल द्वितीय व जींद के सुनील तृतीय स्थान पर रहे। झोटी में भिवानी के तेजपाल प्रथम, जींद के अनिल द्वितीय व अरनियांवाली निवासी ओमप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 4100 रुपये तथा तृतीय विजेता को 3100 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों को 1100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर डॉ. धर्मवीर बेनीवाल, डॉ. भगवान दास कंबोज, डॉ. धूप सिंह संधू, डॉ. मोतीलाल शर्मा, डॉ. सोमवार नारंग व डॉ. सुबे सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. काशीराम, एसडीओ चंद्रपाल, सरपंच प्रोमिला जाखड़ा, पूर्व सरपंच जयबीर बेनीवाल, विजेंद्र जाखड़, बलवंत नोखवाल, अशोक बेनीवाल, मीनू बेनीवाल, सुरेंद्र नेहरा, जगदीश, मनोज बेनीवाल, सतीश कुमार, गौशाला प्रधान जगदीश बेनीवाल, अशोक डिंडा, रामावतार बेनीवाल, सतबीर, सुरेंद्र, डॉ. महेन्द्र, डॉ. सचिन, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. रोहित, डॉ. दीपक, डॉ. सुनील, डॉ. सुरेश मेहला, डॉ. अनिल बिश्रोई, डॉ. मदन, डॉ. रामनिवास सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version