Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने आज अपने 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शिमला ग्रामीण के अंतर्गत गलोट ग्राम पंचायत के फगेरा गांव में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

शिमला / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत


राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने आज अपने 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शिमला ग्रामीण के अंतर्गत गलोट ग्राम पंचायत के फगेरा गांव में वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अरण्यपाल वन वृत शिमला एस.डी. शर्मा ने बान का पौधा रोपित कर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण की समस्या पूरे विश्व में उभर कर आ रही है, जिसको बचाना व संरक्षण करना सामुहिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में वनों के क्षेत्र में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की दृष्टि से समस्या पैदा कर सकती है।

उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष हमें पौधा रोपण कार्यक्रम के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करना होगा तभी वनों का संवर्धन कर पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ इनकी देखरेख और हिफाजत करना हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा तभी वन महोत्सव का उद्देश्य सार्थक होगा।
उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि नाबार्ड या कृषक उत्पादक संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है तो वन विभाग द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आधे हैक्टेयर भूमि पर 550 बान के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में मुख्य महा प्रबंधक, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक दिनेश रैना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैंक द्वारा नियमित कार्यों के साथ-साथ जन सेवा व सामाजिक कार्यों में भी योगदान प्रदान किया जाता है। बैंक द्वारा समय-समय पर विभिन्न वर्गों के साथ अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को दूर रखने तथा मृदा एवं जल संरक्षण में वृक्षा रोपण सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड द्वारा राज्य में जलागम, कृषक उत्पादन संगठन एवं आदिवासी विकास योजनाओं में वृक्षारोपण गतिविधियां मुख्य रूप से की जाती है। उन्होंने इस संबंध में ग्रामीणों को जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, शुम्भम किसान उत्पादन संगठन के सदस्यों, हार्प एनजीओ के सदस्यों तथा ग्रामवासियों ने पौधा रोपण किया।


नाबार्ड के महा प्रबंधक सुधांशु मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर नाबार्ड के उप महाप्रबंधक बी.आर. प्रेमी, राकेश अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक संदीप शर्मा, हार्प संस्था के डाॅ. आर.एस. रत्न, हरिन्द्र सिंह ठाकुर, शुभम फ्रैश फ्रूट वेजिटेबल मार्किटिंग काॅपरेटिव सोसायटी के बाल कृष्ण एवं राम कृष्ण, डीएफओ सुशील राणा, ग्राम पंचायत पनेश के उप-प्रधान राजेन्द्र ठाकुर तथा गांववासियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version