Site icon NewSuperBharat

राशन घोटाले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उबली

राशन घोटाले को लेकर विरोध जुलूस निकालते हुए ।

राशन घोटाले को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उबली


पवन चंदेल घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल में राशन घोटाले को लेकर कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया । पूर्व कांग्रेसी विधायक व मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्मानी की अगुवाई में आयोजित धरना प्रदर्शन में करीब 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने भाग लिया । इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर जमकर उबाल निकाला गया वह नारेबाजी की गई तथा प्रदेश सरकार से उपरोक्त राशन घोटाले में न्यायिक जांच करवाने की भी मांग की गई ।
अब ढाणी घाट से एसडीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में मिसाल लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।हालांकि भाजपा इस मामले में पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को क्लीन चिट दे चुकी है तथा इस बारे में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका संदिग्ध नहीं है । इतना ही नहीं जिस भाजपा कार्यकर्ता पर राशन घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाया जा रहा है उसने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कर उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है । जबकि कांग्रेस ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को बचाने का प्रयास कर रही है । जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में अति शीघ्र न्यायिक जांच कराने की मांग की ।
बताते चलें कि यह सारा मामला गत दिनों घुमारवीं के चेहड़ में गोदाम से वाहनों में भरे जा रहे अनाज की वीडियो वायरल हुई थी तथा वीडियो वायरल का गंभीरता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों के नाम लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे । जिसके चलते यह वीडियो काफी चर्चित भी हो गई थी ।
धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व विधायक राजेश धर्मानी, कोठी पंचायत प्रधान सुनीता धीमान , , घुमारवीं युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन चंदेल पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा , श्याम लाल शर्मा सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी वह क्षेत्र के महिलाएं व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।.

गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ।
Exit mobile version