November 25, 2024

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 22 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

0

 हमीरपुर / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत



जिला में रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 22 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि रविवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 137 सैंपल लिए गए, जिनमें से 22 पॉजीटिव निकले।


 उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। झनियारा क्षेत्र के गांव नडियाणा-सडियाणा, रोपड़ी क्षेत्र के गांव सुफान, गांव रियालड़ी, हीरानगर हमीरपुर, गांव दरोग, टिक्करी, लदरौर और गलोड़ क्षेत्र के गांव मंडियानी का एक-एक सैंपल पॉजीटिव पाया गया है। हमीरपुर में कार्यरत एक व्यक्ति भी पॉजीटिव निकला है। इसके अलावा कांगड़ा जिले के गांव सकोह और बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र के गांव चेरी की एक-एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 44 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
जिला में रविवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 44 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके आग्रिहोत्री ने बताया कि गांव घंगोट में 4 लोगों, नादौन, कसवाड़ और धमानी में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।


   गांव बेहा, मझोट, कोठी और बणी में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा गांव मैहरे, गजरेरा, बरनी, बिहड़ू, छपरोह, कनोह, चौहन, बड़सर, थड़ा, जखयोल, रैल, पुखरनी, मंसोली, पलयाल, रेयोड़ी, गुरयाली, तरकेरी, हिरन, मोवालघाट, बेला, भरवाड़ा, कोहला और एनआईटी हमीरपुर में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *