रैपिड एंटीजन टैस्ट में 81 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 81 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 372 सैंपल लिए गए, जिनमें से 81 पाॅजीटिव निकले।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 16 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वार्ड नंबर-2 हमीरपुर, गांव घंगोट, बेला, दड़ूही, बैरी क्षेत्र के गांव पारला और ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव गुम्मर में 3-3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कृष्णानगर हमीरपुर, गांव ताल, मनसाई क्षेत्र के गांव ब्राझड़, अमरोह क्षेत्र के गांव बनाल और बजरोल क्षेत्र के गांव महैशक्वाल में 2-2 लोग पाॅजीटिव निकले हैं।
इनके अलावा गांव फाहल, तेहली, नारा, बुधवीं, डोरवीं, करेर, कमलाह, पटयाहू, टौणी देवी क्षेत्र के गांव धराड़ा, बलवानी, झंडवीं, दसमल, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव दाड़ी, अमरोह, कांगड़ा जिले के गांव जंगल, बालकरूपी, वार्ड नंबर-4 भवारना, कसवाड़, बुंबलू, बिहड़ू, अधवानी क्षेत्र के गांव बखेर, रिट, भरमोटी, गलोल, वार्ड नंबर-2 नादौन, कोहला, बड़ू, हीरानगर, गांधी चैक, नरेली क्षेत्र के गांव ले, भीड़ा, गांव चत्तर, गोपालनगर दड़ूही, बणी-लंबलू, कलोह, हमीरपुर और टौणी देवी क्षेत्र के गांव ठंबा में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।