November 25, 2024

सांसद ने मंडी में किया स्वतंत्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का अनावरण

0

मंडी / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने नगर निगम मंडी में स्कोडी पुल चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का मंगलवार को विधिवत अनावरण किया ।
इस अवसर पर सांसद ने सभी मंडी वासियों को बधाई देते हुए कहा कि रानी खैरगढ़ी के नाम से विख्यात मंडी की रानी ललिता कुमारी एक महान स्वतंत्रता सेनानी थीं, जिन पर छोटी काशी को गर्व है। यहां उनकी प्रतिमा स्थापित करने का उद्देश्य उनकी स्मृतियों को नमन करना व नई पीढ़ी को देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान से अवगत करवाना है।

बता दें कि मंडी की रानी ललिता कुमारी को लोग रानी खैरगढ़ी के नाम से जानते हैं, क्योंकि उनके मायके उत्तर प्रदेश के खैरगढ़ में थे ।स्वरूप शर्मा ने कहा कि जरूरी है कि हमारी युवा पीढ़ी अपने समृद्ध इतिहास और महान हस्तियों के जीवन से परिचित हो। उनके प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर राष्ट निर्माण में अपना योगदान देने को तत्पर हों। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि महत्वपूर्ण जगहों पर महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर-वीरांगनाओं की प्रतिमाएं स्थापित कर लोगों को अपनी विरासत और महान हस्तियों से रू-ब-रू करवाया जाए।


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पूर्व विधायक कन्हैया लाल, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता के.के शर्मा सहित अन्य शहरवासी उपस्थित रहे।

क्रांतिकारियों की करती थीं आर्थिक मदद
सन् 1912 के करीब रानी खैरगढ़ी ने राज वैभव त्याग कर क्रांति की राह अपनाई थी। उन्होंने राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम में कूदकर क्रांतिकारियों का साथ दिया। वे उनकी आर्थिक मदद करती थीं। क्रांतिकारियों की मदद करने पर अंग्रेजों ने उन्हें रियासत से निकाल दिया था। इसके बाद वे लखनऊ र्गइं और वहां असहयोग आंदोलन में भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *