Site icon NewSuperBharat

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में राजकौर ने प्रथम, अनिता ने द्वितीय तथा सर्वजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


रंगोली के माध्यम से सामाजिक संदेश देकर महिलाओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर को सरकार की ओर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा, शिक्षित बेटी, शिक्षित परिवार, छोटा परिवार सुखी परिवार, बेटा- बेटी एक समान जैसे सामाजिक संदेश दिए गए। इस अवसर पर सुपरवाइजर स्नेहलता, अजय बजाज, अंजू कुमारी, अमृत कौर, रूचिका रानी, सुभाष, वनिता, दर्शना, दर्शना रानी सहित आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रही।

Exit mobile version