Site icon NewSuperBharat

मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का हुआ रेंडमाइजेशन

धर्मशाला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने  जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से सम्बन्धित मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.प्रतिभा सिंह, पुलिस प्रेक्षक डॉ.अरूण सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को चुनाव में प्रयुक्त होने वाले मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट के अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) की प्रक्रिया से पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया।

Exit mobile version