November 25, 2024

नगरपालिका चुनाव को लेकर EVM का randomization राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में किया गया

0

नारायणगढ़ / 13 जून / न्यू सुपर भारत

  नगरपालिका चुनाव को लेकर ईवीएम का रैन्डमाईजेशन राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में किया गया। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक डॉ0 शालीन (आईएएस) तथा पुलिस आब्र्जवर राजिन्द्र कुमार (आईपीएस) भी मौजूद रहें।
नगरपालिका चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी एवं

एसडीएम सलोनी शर्मा ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार ईवीएम की पहली और दूसरी रैन्डमाईजेशन उम्मीदवारों के सामने की गई। ईवीएम की एफएलसी (फस्र्ट लेवल चैंकिग) के समय सामान्य पर्यवेक्षक डॉ0 शालीन (आईएएस) मौजूद रहें। इस अवसर पर उम्मीदवारों ने मॉकपोल करके देखा और ईवीएम के संचालन एवं मतदान कैसे होता है, के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उम्मीदवारों ने यह भी देखा कि मशीन तकनीकी रूप से ठीक हैं।
द्वितीय चरण के रैन्डमाईजेशन के समय पुलिस आब्र्जवर राजिन्द्र कुमार आईपीएस भी मौजूद रहें। यह रैन्डमाईजेशन डीआईओ ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से उम्मीदवारों के सामने की गई। इसमें यह निर्धारित किया गया कि कौन-कौन सी ईवीएम पोलिंग बूथ पर जाएगी और कौन सी ईवीएम रिजर्व में रखी जाएगी तथा कौन सी ईवीएम ट्रेंनिग के काम में लाई जाएगी।


इस अवसर पर सीटीएम मुकुंद, एआरओ एवं तहसीलदार दिनेश ढिल्लों, डीआईओं अम्बाला, डीएसपी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा, नगरपालिका सचिव राजेश कुमार, मा0 ट्रेनर श्रीराम गुप्ता, सुरेश गोयल सहित अन्य मा0 ट्रेनर व नगरपालिका चुनाव लड़ रहें उम्मीदवार भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *