Site icon NewSuperBharat

चुनावी प्रक्रिया से जुड़े 5224 मतदान कर्मियों की हुई रैंडमाइजेशन

????????????????????????????????????

शिमला / 1 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला शिमला के आठ विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए जाने वाले मतदान कर्मियों की आज सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव की उपस्थिति में रैंडमाइजेशन की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी उपस्थित रहे। सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव ने कहा कि मतदान कर्मियों की रैंडमाइजेशन चुनावी प्रक्रिया की एक अहम कड़ी है तथा इससे स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होता है।

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है तथा इसमें पूरी पारदर्शिता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में तैनात मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल करवाई जा चुकी है तथा दूसरा पूर्वाभ्यास 4 नवंबर को रखा गया है। इस रिहर्सल में मतदान से जुड़ी तमाम प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों बारे प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा है, ताकि मतदान कर्मियों को अपने दायित्व का भली-भांति पता हो। 

इस दौरान उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि जिला शिमला की आठ विस क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए कुल 1044 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 16 मतदान केंद्र महिला कर्मी संचालित करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार मतदान कर्मी तैनात रहेंगे, इसलिए 4112 मतदान कर्मी इन मतदान केंद्रों पर चुनावी ड्यूटी देंगे। ऐसे में 27 प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मियों को मिलाकर कुल 5224 मतदान कर्मियों की रैंडमाइजेशन की गई है।

 माइक्रो ऑब्जर्वर की रैंडमाइजेशन भी हुईसामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव की उपस्थिति में जिला शिमला के 103 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले 167 माइक्रो ऑब्जर्वर की रैंडमाइजेशन भी हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) सचिन कंवल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version