December 22, 2024

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकारें किसान हितैशी :रणधीर शर्मा

0

बिलासपुर / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकारें किसान हितैशी हैं यह बात आज हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कृशि विभाग द्वारा श्री नयनादेवी जी विधानसभा के अन्तर्गत कोठीपुरा में आयोजित किसान प्रषिक्षण षिविर में कही।


उन्होने कहा कि जहाॅ मोदी सरकार ने किसानो के लिए 6000 रूपये प्रतिवर्श आर्थिक सहायता देने वाली प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई वहीं जयराम सरकार ने मुख्यमन्त्री खेत संरक्षण योजना षुरू करके किसानों की खेती को जंगली जानवरों से छुटकारा दिलाने की दृश्टि से 85 प्रतिषत सबसिडी देकर सौर उर्जा बाड लगाने का प्रावधान किया। यही नहीं केन्द्र की मोदी सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं के समय किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना षुरू की जिसमें किसानों को मात्र 2 प्रतिषत प्रीमियम देना पडता है और षेश प्रीमीयम सरकार दे रही है।

वर्तमान हिमाचल प्रदेष सरकार ने जगह-जगह गौ-सदन खेालकर बेसहारा पषुओं के रखरखाव का प्रबन्ध किया जिससे किसानों को बेसहारा पषुओं से कुछ हद तक राहत मिली है। किसानों की आय को दोगुना करने की दृश्टि से प्रधानमन्त्री मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करते हुए किसानों की लागत का डेढ गुणा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने का नियम बनाया। मानवता के लिए हितकर प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए भाजपा की केन्द्र व प्रदेष सरकारों ने किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए भी अनेक कदम उठाऐ जिसके फलस्वरूप आज किसान प्राकृतिक खेती की ओर आकर्शित हो रहे हैं।

          श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकारों की अनेक कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्जवला , गृहणी सुविधा,आयुश्मान, हिमकेयर, सहारा जैसी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिलता है। रणधीर षर्मा ने मुख्यमन्त्री द्वारा 60 युनिट तक  बिजली बिल माफ करने और सामाजिक सुरक्षा पैन्षन में 60वर्शं की आयु से अधिक उम्र के लोगों को आय सीमा से मुक्त करनेे का स्वागत किया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकारें गावों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि वर्तमान में श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में 125 करोड के लगभग सडकों व पुलों तथा लगभग 100 करोड रूपये पीने के पानी की स्कीमों पर जलषक्ति विभाग के माध्यम से खर्च किये जा रहे है। जलजीवन मिषन के तहत हर घर में नल का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होने जानकारी  दी कि वर्तमान सरकार ने कोठीपुरा उठाउ सिंचाई योजना के लिए 1 करोड 2 लाख रूपये की धनराषि स्वीकृत कर दी है जिसका जल्द काम षुरू हो जाएगा।

          इस कार्यक्रम में जिला कृशि उप निदेषक डा0 प्राची, एस0एम0एस0 डा0 अमरजीत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र भारती ,जिला परिशद सदस्य सत्या ठाकुर, कोठीपुरा पंचायत के पूर्व प्रधान नन्द लाल ठाकुर, लेखराम ठाकुर व जगतराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *