Site icon NewSuperBharat

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड कॉलेज नोगली रामपुर बुशहर में गाँधी जयंती कार्यक्रम

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड  व एमएड कॉलेज नोगली रामपुर बुशहर में गाँधी जयंती

रामपुर बुशहर , 2 अक्तूबर मीनाक्षी 

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एम्एड कॉलेज नोगली में गाँधी जी एवम लाल बहादुर शाश्त्री जी के जयंती अवसर पर संस्थान के प्रागंण में माँ सरस्वती के पूजन व हवन के उपरांत बीएड सत्र 2019 -2021 का शुभारम्भ किया I

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष महोदय डॉ.मुकेश शर्मा ने बतौर  मुख्य आथिति शिरकत की I सर्व प्रथम संस्थान के प्रधानाचार्य  नवीन मोक्टा ने मुख्य आतिथि व समस्त अध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग तथा प्रशिक्षु छात्र छात्राओं व नवांगतुक प्रशिक्षु अध्यापकों का स्वागत करते हुए शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत करवाया तथा नवांगतुक प्रशिक्षु अध्यापकों को संस्थान की विशिष्ट  उप्लाभ्धियों के बारे में जानकारी दी Iइस अवसर पर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 2 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया, साथ में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया I तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम अनीता ने  ,द्वित्य रजनी एवम त्रितीय स्थान पर पलक सुनेल को संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने नगद राशि से समानित किया I अपने संबोधन में मुख्य अथिति महोदय ने देश के दोनों महान विभूतियों पर प्रकाश डालते हुए उनके मूल्यों को व्यवहारिक जीवन में अपनाने की प्ररेणा दी साथ ही साथ   उन्होंने घोषणा की कि जो छात्र छात्रा विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम  स्थान प्राप्त करेगा उसे 41000 रुपए, द्वित्य स्थान वाले को 31000 व तृतीय स्थान पाने वाले को 21000  रूपये एवम संस्थान में वार्षिक सत्र 2019-21 में प्रथम  स्थान प्राप्त करने पर 11000 रुपए द्वित्य स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 और  व 95 से 100 प्रतिशत उपस्थिति पाने पर 1100 रुपए प्रदान किये जायेंगे I इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ नविन कुमार मोक्टा ने समस्त उपस्थित जन को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु छात्र छात्राओं व नवांगतुक प्रशिक्षु अध्यापकों को अपनी व सर्वपल्ली परिवार की ओर से आशीर्वाद दिया तथा कहा कि यह संस्थान उच्च शिक्षा प्रदान करने में हमेशा प्रयासरत रहा है जिसके परीणामस्वरूप विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम ऊँचा किया हैI संस्थान गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में सदैव प्रयासरत रहता है तथा छात्र छात्राओं को विशिष्ट उपलभ्दियों के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करता है I उन्होंने समस्त  प्रशिक्षु अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया I इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग व गेर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे । 


फोटो कैप्शन रामपुर बुशहर : सर्वपल्लीराधाकृष्णन बीएड व एमएड के छात्र। 

Exit mobile version