एक माह तक चला पोषण अभियान संपन्न **जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की शिरकत
आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने तैयार किए स्थानीय उत्पादों से निर्मित व्यंजन
सही पोषण देश रोशन को दिया प्रारूप
रामपुर बुशहर/30 सितंबर / मीनाक्षी
महिला एवं बाल विकास हि.प्र. के अन्र्तगत संचालित बाल विकास परियोजना रामपुर व ननखडी द्वारा पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन ग्राम पंचायत झाकडी के सभागार में किया गया। उक्त आयोजन में उप-मण्डलाधिकारी (ना.) रामपुर नरेन्द्र चैहान ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला शिमला श्रीमति ईरा तनवर ने विषेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उक्त आयोजन से पूर्व प्रातः 9.30 बजे पोषण का सन्देश लेकर एक वाहन रैली का आयोजन चैधरी अडडा (बस स्टैंड रामपुर ) से ग्राम पंचायत झाकडी के प्रांगण तक किया गया। रैली में 30 वाहन शामिल हुए। इसके बाद ग्राम पंचायत झाकडी के प्रांगण में पोषण मेले के उपलक्ष में परियोजना रामपुर व ननखडी के 14 वृतों में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। स्टालों में बहुत से लजीज पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गई जिसमें सैई का सीरा, सेउ का हल्वा, बिथु का भात, चलैई की खीर, माश के बडडे, कोदे की रोटी व बाबरू जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन शामिल थे।
मुख्य अतिथि व विषेष अतिथि द्वारा व्यंजनो का निरीक्षण किया गया और व्यजनों का स्वाद भी लिया। उनके द्वारा व्यंजनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। सर्व प्रथम प्रधान ग्राम पंचायत झाकडी बीरबल कष्यप द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया तत्पष्चात परियोजना रामपुर के वृत रामपुर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश लेकर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया व वृत डन्सा व गानवी की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण अभियान पर आधारित समूहगान प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल ने पोशण अभियान पर विस्तार से जानकरी देते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी कि सितम्बर माह को पूरे भारतवर्ष में पोषण माह के रूप में मनाया गया है। जिसके तहत रामपुर परियोजना रामपुर में पोषण से समबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विषेष अतिथि के रूप में शामिल जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला श्रीमति ईरा तनवर ने पोषण अभियान पर चर्चा करते हुए पोषण के पांच सूत्रों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कुपोषण के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। इसके अतिरिक्त श्रीमति ईरा तनवर द्वारा लिंगानुपात के प्रति भी जागरूक रहने का सन्देष दिया।
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि महोदय ने सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व पलास्टिक के दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी। उक्त आयोजन में ग्राम पंचायत मुनिष-बाहली, दरकाली, षाहधार, धार-गौरा, झाकडी, भढावली व थैली-चखटी के पंचायती राज सस्थाओं के प्रतिनिधियों, परियोजना रामपुर व ननखडी के पर्यवेक्षकों और परियोजना रामपुर व ननखडी के विभिन्न वृतों में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन : 30 आरएमपी 5
रामपुर बुशहर : आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार पौष्टिक व्यंजन