रामपुर बुशहर, 30 सितंबर मीनाक्षी
ननखड़ी में गैस अजैसीं विभाग द्वारा हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल गृहणी योजना के अंतर्गत 43 नए कनेक्श्न वितरीत किए गए।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पंचायत समीति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने लाभारतियों को योजना के लाभ के बारे में बताया और हिमाचल सरकार की इस सराहनीय योजना की प्रशंसा कि और सरकार का धन्यावाद व्यक्त किया। इस मौके पर महासू खेल कुद प्रकोष्ठ जिला संयोजक पिंकु खुंद भी मौजूद रहे उन्होंने स्थानीय लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा पिकुं खुंद ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए। ताकि हमारे समाज व प्रदेश का विकास हो । इस दौरान भाजपा मंडल के सदस्य नरेश वर्मा और दलीप महेता, भी मौजूद रहे। खाद्य नागरीक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले निरीक्षक दीपक और गैस एजैंसी इंचार्ज निर्भय सिंह भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 3रामपुर बुशहर : महिलाओं को गैस चुल्हें वितरीत करते हुए