Site icon NewSuperBharat

रामपुर विधानसभा क्षेत्र भावना गर्ग ने आज यहां रेंडमाइजेशन के तहत मतदान कर्मियों वह माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली

शिमला / 09 नवंबर / न्यू सुपर भारत

सामान्य पर्यवेक्षक 62-कसुम्पटी, 63-शिमला शहरी और 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पंधारी यादव तथा सामान्य पर्यवेक्षक 61-ठियोग, 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र भावना गर्ग ने आज यहां रेंडमाइजेशन के तहत मतदान कर्मियों वह माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली।उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और विधानसभा चुनाव के मतदान जो 12 नवंबर, 2022 को होना है उस पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामान्य पर्यवेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मतदान प्रक्रिया पर जानकारी प्राप्त की और 9 नवंबर, 2022 को आयोजित किए जा रहे मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण पर विशेष चर्चा की।
उन्होंने विशेष तौर पर स्थापित जिला में महिलाओं द्वारा संचालित और दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों पर जानकारी प्राप्त की और  मतदान कर्मियों के लिए दी जा रही मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बैठक का संचालन किया और जिला में विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं से सामान्य पर्यवेक्षकों पंधारी यादव और भावना गर्ग को अवगत करवाया।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन कंवल, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version