January 22, 2025

डीएलएसए द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन

0

फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस से संबंधित नारे व स्लोगन भी प्रस्तुत किए गए। सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर मनाया जाता है, जिन्हें हम लौह पुरूष के नाम से भी जानते हैं। डॉ. सविता कुमारी ने बताया कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

इस दिन हर वर्ग के लोग रन फॉर यूनिटि में भाग लेते हैं। इस रैली में जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह व बीआरएम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी से मंगत अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ भाग लिया। इनके अलावा स्थानीय एमएम पीजी कॉलेज से एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों की टीम ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता कमलेश कुमारी वशिष्ठ, प्रशांत शर्मा, मनोज सनेजा, पैरा लीगल वॉलिंटियर, स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब एनजीओ, सक्षम युवा व डीएलएसए के स्टाफ भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *