November 17, 2024

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ तथा पोषण अभियान के अंतर्गत शिमला नगर मेें रैली का आयोजन

0

शिमला / 28 सितंबर/ एनएसबी न्यूज़


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आज प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ तथा पोषण अभियान के अंतर्गत शिमला नगर मेें रैली का आयोजन किया गया, जिसको अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) नरेश ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।



उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।


उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत आज ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर रैली का विशेष आयोजन किया गया है। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभार्थियों ने पोष्टिक आहार, स्वच्छता व ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के बारे में लोगों को जागरूक किया।
रैली में शिमला नगर के विभिन्न स्कूलों के 130 विद्यार्थी, 120 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 100 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया।  


रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी इरा तनवर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता पाॅल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *