November 15, 2024

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहींः वीरेंद्र कंवर , ग्रामीण विकास मंत्री ने रक्तदानकर्ताओं वितरित किए प्रमाण पत्र

0

ऊना / 14 जून / न्यू सुपर भारत

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आज स्वास्थ्य केद्र थानाकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री ने रक्तदान में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा रक्तदानकर्ता को रक्तदान में भाग लेने का प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। उन्होने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त मुसीबत में किसी भी व्यक्ति के लिए नया जीवन प्रदान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पडता है, बल्कि उलटा व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ रहता है तथा दिए गए रक्त की पूर्ति चंद घंटों में ही पूरी हो जाती है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से रक्तदान करने की अपील की।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना से सचेत रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों डोज अवश्य लें। चिकित्सकों द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना जरूर करें। उन्होंने स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए उचित दूरी, मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।

देवेंद्र चौहान ने 100वीं बार किया रक्तदान डाइट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने भी थाना कलां में रक्तदान किया। देवेंद्र चौहान ने अपने जीवन में 100वीं बार रक्तदान किया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देवेंद्र चौहान की सराहना करते हुए कहा कि सभी को उनसे सीख लेकर रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *