राज्य स्तरीय छेश्चू मेला सम्पन्न
मण्डी / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय छेश्चू मेला आज सम्पन्न हो गया । बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की ।
इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं, जिनके आयोजन से लोगों को एक-दूसरे से मिलने का मौका मिलता है । उन्होंने कहा कि रिवालसर का छेश्चू मेला उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध मेला है, जिसमें तीन धर्मो के लोग काफी संख्या में भाग लेते हैं । उन्होंने कहा कि भविष्य में इस मेले को और अधिक मनोरंजनपरक मनाया जायेगा जिसके लिए उन्होंने लोगों तथा जन प्रतिनिधियों से अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि रिवालसर के बैशाखी मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित करने के प्रयास किए जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि लोअर रिवालसर पंचायत में अब तक 248 महिलाओं को गैस कुनैक्शन प्रदान किए गए हैं ।
उपमंडलाधिकारी, ना0, बल्ह, डॉ. आशीष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत की अध्यक्षा रीता देवी, उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह, अन्य पार्षद, लोअर रिवालसर पंचायत की प्रधान मीना देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।