राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ के बच्चों ने ली शपथ, कहा- ना नशा करेंगे, ना करने देंगे
फतेहाबाद / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में एंट्री ड्रग जागरूकता प्रोगाम के तहत हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने संस्था प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। संस्थान के सभी बच्चों ने प्रोगाम में बढ़चढ़ कर भाग लिया व सभी बच्चों ने नशा न करने की शपथ ली।
इस प्रोगाम के तहत संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया। एडीजीपी श्रीकांत जादव के नेतृत्व में नारकोटिक्स विभाग के एसआई महावीर सिंह, एएसआई जिले सिंह, सूर्यकांतजीत और एचसी सतबीर सिंह ने बच्चों को प्रोग्राम से पहले नशे के दुष्प्रभाव बारे पांच मिनट की वीडियो क्लिप दिखाई गई। आई हुई टीम ने नशे से कई परिवारों को तबाह होने के उदाहरण बच्चों को बताये। संस्था के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि संस्था को नशा मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किया जाएगा। इस प्रोग्राम में मन्नू लाल, अल्का, अमरदीप, गविंदर राणा, बलवान सिंह, सुरक्षा प्रभारी रणबीर सिंह और संस्था के सभी स्टाफगण उपस्थित रहे।