February 23, 2025

जिन्हें भ्रष्ट कहते थे, उन्हें किस गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र कर रही भाजपा : राणा

0


कहा : केंद्र सरकार ने देश में बनाए अघोषित एमरजेंसी के हालात


हमीरपुर / 26 नवम्बर / रजनीश शर्मा  

चुनावों के समय जिन्हें भ्रष्ट कहकर आंखें दिखाई, उन्हीं लोगों की बनाई सीढ़ि पर भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।भाजपा को सत्ता की भूख में न संविधान की फिक्र है और न ही लोकतंत्र में आए फैसले का सम्मान कर रही है।भाजपा स्पष्ट करे कि जिन्हें राजनीतिक मंचों से भ्रष्ट कहते थे और करोड़ों रूपए के घोटालों के आरोप लगाकर मामले दर्ज किए थे, उन्हें कौन सी गंगा में डुबकी लगाई कि अब वो पवित्र हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि उसूल की बात करने वाली भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में अघोषित एमरजेंसी जैसे हालात बना दिए हैं, जहां लोगों की स्वतंत्रता व विचारों की अभिव्यक्ति को कार्यवाही का डर दिखाया दबाया जा रहा है।जो सरकार के झूठ के खिलाफ बोलने का साहस कर रहे हैं, उनपर मुकद्दमे दर्ज करवाए जा रहे हैं जिसका खमियाजा भाजपा को जरूर भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा में वन मैन शो चल रहा है जिस पर भाजपा की वर्षों से सहयोगी पार्टी रही शिवसेना का ही भरोसा उठ गया है।शिवसेना द्वारा भाजपानीत गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद भी भाजपा महाराष्ट्र में सत्ता हथियाने का कुप्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि देश की जनता अब सब समझ रही है तथा सत्ता की भूख में तानाशाह तरीके से हावी होने का असफल प्रयास कर रही सरकार की कारगुजारियों से पर्दा उठ गया है।

ऐसी सरकार को सत्ता में लाकर जनता भी पछताने लगी है, क्योंकि झूठ व फरेब की राजनीति ज्यादा दिन नहीं टिकती है।उन्होंने कहा कि इस सरकार केवल एक ही एजेंडा है कि सभी राज्यों पर अपना कब्जा किया जा सके तथा जुमलेबाजी की दुकान चलती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *