February 22, 2025

राजिन्द्र गर्ग ने देहरा रिवाल्सर में आयोजित बैसाखी उत्सव में की शिरकत

0

बिलासपुर / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री एवं राजिन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं उपमण्डल के हटवाड़ के अन्तर्गत देहरा रिवालसर में आयोजित बैसाखी उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह उत्सव हिमाचल पारम्परिक लोक सांस्कृतिक मंच हिमाचल प्रदेश तथा  देहरा रिवालसर वैशाखी उत्सव मेला कमेटी के संयुक्त तत्वावधन में आयोजित किया गया।

राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि बैसाखी पर्व से पकी हुई फसल को काटने की शुरुआत हो जाती है।  13 अप्रैल 1699 के दिन सिख पंथ के 10वें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने  कहा  कि बैसाखी, सिक्ख धर्म की स्थापना और फसल पकने के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है। इस महीने रबी फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो जाती है और पकी हुई फसल को काटने की शुरुआत भी हो जाती है। ऐसे में किसान खरीफ की फसल पकने की खुशी में यह त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि देहरा रिवालसर तलाब का कायाकल्प किया जाएगा जिस पर 14 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने देहरा रिवालसर तलाब के लिए 07 लाख रु तथा सामुदायिक भवन देहरा रिवालसर को 4 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। मेला कमेटी देहरा रिवालसर को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर रिवालसर मेला कमेटी देहरा ने कीर्ति चक्र  प्राप्त शहीद सूबेदार संजीव कुमार के परिजनों को समानित किया।हिमाचल पारम्परिक लोक संस्कृतिक मंच हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष मनशा पंडित  ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सदस्यों को समानित किया गया।

हिमाचल गौरव पुरस्कार प्राप्त बीरबल शर्मा, राजभाषा राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त भाषा अधिकारी डॉ. अनीता शर्मा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने महिला मंडल प्रतिभागियों को समानित किया।

इस अवसर मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, सूबेदार पवन कुमार, डॉ. बलदेव सिंह, हेमराज शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *