January 12, 2025

राजगढ़ की कोटली सड़क गडडों में परिवर्तित -स्थानीय लोग परेशान

0

राजगढ़ कोटली के खस्ताहालत रोड़ का दृष्य

  राजगढ़ / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत

नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड न0 सात कोटली गांव को जोड़ने वाली सड़क  गडडो में परिवर्तित हो गई है जिस कारण इस वार्ड के अतिरिक्त साथ लगते चूनी, धेर व अन्य गांव के लोगों को बहुत दिक्कत पेश आ रही है और नगर पंचायत द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि  वर्ष 2015 के दौरान करीब सवा किलोमीटर इस सड़क का निर्माण किया गया था में जिसे बाद में आगे गांव चूनी तक जोड़ दिया गया था  परन्तु पांच वर्ष बीत जाने पर भी इस सड़क को पक्का करने के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई पग नहीं उठाए गए और स्थानीय लोगों को अपने हल्के वाहन को चलाने में भी  बड़ी मुश्किल पेश आ रही है ।

इस वार्ड के राकेश कुमार, धर्मपाल, रमेश, अमर ंिसह, हेमराज  ने बताया कि सड़क में नालियां न होने के कारण वार्ड न0 सात को जोड़ने वाली सड़क गडडों में परिवर्तित हो गई है जिस कारण वाहन धारकों को गाड़ी को मुख्य मार्ग तक लाने में बहुत दिक्कत पेश आती है। सड़क में गडडे होने के कारण कई बार टिप्पर इत्यादि वाहन हादसे होने से बाल बाल बचे है ।

 इनका कहना है कि सड़क के मुहाने पर जहां एक ओर गहरे गडडे पड़े वहीं दूसरी ओर सड़क से नीचे गहरी खाई भी है जहां पर कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है । इस रोड़ को बने हुए करीब छःसाल  हो चुके है परंतु नगर पंचायत द्वारा  इस एक किलोमीटर के हिस्से को पक्का करने के लिए कोई पग नहीं उठाए गए है ।  


बता दें कि नगर पंचायत राजगढ़ का वार्ड न0 छः और सात ग्रामीण परिवेश से जुड़ा है और इस वार्ड में अधिकांश लोग कृषक है। नगर पंचायत मंें यह क्षेत्र आने से विशेषकर किसानों को ग्राम पंचायत की तर्ज पर सुविधाऐं नहीं मिल पाती है । इस सड़क के माध्यम से कोटली, खालटू, चुनी धेर इत्यादि गांव के लोगों के उत्पाद मंडियों तक पहूंचते है । सड़क की खस्ताहातल होने से वाहन चालक जान हथेली पर रखकर इस रोड़ पर टिप्पर व अन्य मध्यम वाहन चलाते है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों को वार्ड नंबर 6 व 7 की समस्याओं को देखने व सुनने का कोई समय ही नहीं है । इस वार्ड में सभी रास्ते टूटे फूटे है और शहर की भांति इस वार्ड में सफाई व्यवस्था के लिए कोई कारगर पग नहीं उठाए जाते है। नगर पंचायत केवल शहर के कुछ क्षेत्र के विकास तक ही सीमित रह चुका है ।


नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग का कहना है कि रोड़ खराब होने बारे उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है । इनका कहना है कि कुछ माह पहले इनके द्वारा रोड़ को दुरूस्त किया गया था परंतु बारिश की वजह से खराब हो गया होगा जिसे शीघ्र दुरूस्त कर दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *